
काफी दिनों से चर्चा में रहने क बाद 22 सितंबर को हसीना पारकर फिल्म रिलीज हो गई । ये फिल्म अंडरवर्लड डॉन दाउद इब्राहिम के लाइफ पर बनी है।फिल्म में मुख्य भूमिका में श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर हैं।एक ओर जहां श्रद्धा कपूर अंडरवर्लड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन की भूमिका में है वहीं दूसरी ओर सिद्धांत कपूर अंडरवर्लड डॉन दाउद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं।श्रद्धा से जब सिद्धांत के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हम दोनों भाई-बहन अपनी फेमिली से काफी क्लोज हैं।रियल लाइफ में सिद्धांत हमारा बेस्ट फ्रेंड है।फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने हमसे कहा था कि आप दोनो भाई-बहन की जो बॉडिंग रियल लाइफ में है वहीं पर्दे पर भी दिखनी चाहिए।आपको बता दे कि कहा जाता है कि अंडरवर्लड डॉन दाउद इब्राहिम और उसकी बहन हसीना पारकर का भी अपने फेमिली से काफी क्लोज रिलेशन था।उसी को डायरेक्टर पर्दे पर लाना चाहते थे।अपने भाई सिद्धांत के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा कि जो बात मै खुद अपने बारे में नहीं जानती वो भी सिद्धांत जानता है।बेस्ट फ्रैंड्स की तरह हम एक दूसरे की काफी चीजों को जानते हैं।फिल्म में काम करते समय हम दोनों को अपने इस बॉंड से काफी मदद मिली।