
टवीटर पर जिस बॉलीवुड एक्टर के ट्वीट से हमेशा कंट्रोवर्सी पैदा हो जाती है वो हैं ऋषि कपूर।आजकल ऋषि कपूर अपने फिल्म ‘पटेल की पंजाबी’ में व्यस्त हैं।पटेल की पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉंच के मौके पर जब ऋषि कपूर से उनके ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उनका बड़ा मासूम सा जवाब था।ऋषि कपूर ने कहा वो जोभी लिखते हैं खुद के लिए लिखते हैं।उनके ट्वीट्स को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। इतना ही नहीं ऋषि ने कहा ‘पता नहीं क्यों मै जो भी ट्वीट करता हूं गलत ही क्यूं कर देता हूं’।आगे बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि मेरे ट्वीट करने का कोई खास मकसद नहीं होता है।मै हमेशा अपने दिल की बात ट्वीट करता हूं ।मैं कोई बनावटी बात नहीं करता।अपने ट्वीट्स के बारे बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि मेरा ट्वीट्स तो चुटकी भर नमक के बराबर है जिसको इतनी गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है।
टवीट्स मै एनजॉव्य करने के लिए करता हूं।मेरा मानना है कि सोशल मीडिया एक प्लैटफॉर्म देता है आपको अपनी बात रखने की और मै वही काम करता हूं।आपको बता दें की फिल्म पटेल की पंजाबी में 20 साल बाद ऋषि कपूर के साथ आपको परेश रावल की कॉमेडी देखने को मिलेगी।
Our film trailer of Patel ki Punjabi Shaadi. Enjoy! https://t.co/Mwi3P6xO9g
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 22, 2017
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म में होने वाली जबरदस्त कॉमेडी का अंदाजा लगा सकते हैं।फिल्म में ऋषि कपूर पंजाबी का और परेश रावल गुजराती का रोल प्ले कर रहे हैं।सिनोमाघरों में ये फिल्म 15 सितंबर को रिलीज हो रही है।